Telangana Godavari Accident: तेलंगाना की गोदावरी नदी में राजस्थान के 5 लोग बहे, पाली के 4 और नागौर के 1 युवक की मौत

Telangana Accident: तेलंगाना की गोदावरी नदी में राजस्थान के 5 लोगों के बहने की खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

Rajasthan News: तेलंगाना की गोदावरी नदी हादसे में राजस्थान के 5 लोग बह गए हैं. जानकारी के मुताबिक, नागौर के 1 और पाली के 4 लोगों की मौत हो गई. इसमें तीन सगे भाई हैं. ढाबर गांव के निवासी मृतकों के पिता होलसेल का काम करते हैं और चौथा मृतक भी उसी गांव का है. मृतकों की पहचान राकेश, विनोद, मदन, रुतिक और भरत के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 20 साल से कम थी. कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद तेलंगाना से तीनों शव राजस्थान लाए जाएंगे. वहीं, नागौर के ताऊसर गांव के ऋतिक कच्छावा की मौत हो गई है. वर्तमान में उनका परिवार हैदराबाद में रहता है. ऐसे ऋतिक का दाह संस्कार हैदराबाद में ही किया जाएगा. 

रेतीली सीढ़ियों पर डुबकी लगाते समय हादसा

गोताखोरों की मदद से शव नदी से निकाले गए, इसके बाद शवों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. दरअसल, राजस्थान के कुल 18 सदस्य सरस्वती मंदिर में दर्शन और गोदावरी नदी में पवित्र स्नान के लिए गए थे. मंदिर में दर्शन से पहले वे अनुष्ठान के लिए नदी में गए थे. इसी दौरान युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवकों को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने की बचाने की कोशिश

जानकारी के अनुसार, गोदावरी नदी में रेतीली सीढ़ियों पर डुबकी लगाते समय हादसा हो गया. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. नदी किनारे मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों ने शोर मचाया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तैराकों की मदद से सभी के शवों को बाहर निकाला गया. सभी शवों को सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में प्री-मानसून एक्टिव होते ही राहत का दौर शुरू, 7 दिनों तक भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी

Advertisement