Tika Ram Jully Car Accident: हादसे में टीकाराम जूली के बाएं हाथ में फैक्चर, जयपुर रवाना; गहलोत ने जताई चिंता

Tika Ram Jully Car Accident: दौसा में हुए सड़क हादसे में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली घायल हो गए. बाएं हाथ में फैक्चर होने की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्लास्टर करने के बाद उन्हें जयपुर रवाना कर दिया गया. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
सड़क हादसे में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली घायल हो गए.

Tika Ram Jully Car Accident: टीकाराम जूली ने बताया कि यह हादसा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के भांडारेज इंटरचेंज कट के 5 किलोमीटर पहले हादसा हुआ. टीकाराम जूली की कार के आगे नीलगाय आने से दुर्घटना हुई. एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने टीकाराम जूली को दौसा के रामकरण जोशी अस्पताल में भर्ती करवाया. 

एयर बैग खुलने की वजह से बड़ा हादसा टला 

गनीमत तो यह रही की समय रहते गाड़ी के एयर बैग में खुल गए, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.  उधर टीकाराम जूली ने कहा है कि आप जैसे लोगों की दुआओं की वजह से मैं ठीक हूं. 

गहलोत ने ट्वीट करके स्वस्थ होने की कामना की 

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया. अपने सोशल एकाउंट ‘X' पर लिखा, “नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के वाहन के दौसा में दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार सुनकर चिंता हुई. मैंने जिला कलेक्टर से बात कर स्थिति की जानकारी ली है. जूली जी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Advertisement

टीकाराम जूली का जाना हाल  

उधर टीकाराम जूली के एक्सीडेंट की सूचना पर दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार, डिप्टी एसपी रवि शर्मा सहित जिला प्रशासन का जमावड़ा अस्पताल में जमा रहा. इधर दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा सहित दर्जनों कार्यकर्ता टीकाराम जूली के एक्सीडेंट की सूचना पर अस्पताल में पहुंचकर टीकाराम जूली के हाल जाने.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा बढ़ा सकते हैं भाजपा की मुश्किलें, इस्तीफा देने का दिया संकेत