Udaipur Files: उदयपुर फाइल्स मूवी फ्लॉप! प्रोड्यूसर अमित जानी ने हिंदुओं पर निकाली भड़ास, वीडियो वायरल

Kanhaiyalal murder movie: फिल्म के निर्माता ने ऐलान किया था कि कन्हैया लाल के परिवार की कानूनी लड़ाई के लिए इस मूवी की कमाई का 25 प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Udaipur Files producer video viral: 'उदयपुर फाइल्स' 8 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज की गई. थिएटर में आने से पहले फिल्म पर काफी विवाद मचा हुआ था, लेकिन कंट्रोवर्सी का फायदा फिल्म को नहीं मिला. लंबे समय तक अटकी मूवी कोर्ट से हरी झंडी मिलने से जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज डेट लंबे समय से अटकी हुई थी. कोर्ट से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही 'उदयपुर फाइल्स' को रिलीज किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन नहीं कर पाई. फिल्म प्रोड्यूयर अमित जानी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मूवी देखने नहीं गए हिंदुओं पर भड़ास निकालते नजर आए. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को कन्हैयालाल के लिए न्याय दिलाने में कोई रूचि नहीं है. जबकि इस मूवी की कमाई का हिस्सा कन्हैयालाल टेलर के परिवारों को जाना था.

प्रोड्यूसर ने पूछा- मूवी देखने का समय नहीं?

अमित जानी ने वीडियो में कहा, "हिंदुओं तुम्हारे पास बेचारे गरीब कन्हैयालाल के लिए मूवी देखने का समय नहीं था. तुमने सैयारा पर पैसा लूटाया, अब कूली मूवी आ रही है उस पर पैसा लुटा देना. कन्हैयालाल के हत्यारे जो काम नहीं कर पाए, वो तुमने कर दिया." उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी 26 लोग मारे गए. हिंदूओं को किसी के मरने से फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अमित जानी का इतना बड़ा सिस्टम है कि मुझे फर्क नहीं पड़ेगा. कोई नुकसान की कीमत नहीं है. कन्हैयालाल के परिवार के सामने कपिल सिब्बल खड़ा होगा और कोई बड़ा वकील खड़ा नहीं होगा. ये फिल्म कन्हैयालालजी को न्याय दिलवाने के लिए बनाई गई थी.

Advertisement

"फिल्म का 25 फीसदी हिस्सा कन्हैयालाल के परिवार को जाएगा"

उदयपुर फाइल्स फिल्म के निर्माता ने ऐलान किया था कि कन्हैया लाल के परिवार की कानूनी लड़ाई के लिए इस मूवी की कमाई का 25 प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा. उदयपुर फाइल्स फिल्म के निर्माता ने बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है, जिसमें विजय राज कन्हैया लाल की भूमिका में हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बीकानेर में नहीं रिलीज हुई उदयपुर फाइल्स, कन्हैयालाल के बेटे ने उठाए सवाल