आग की चपेट में आए घर के बाहर खेल रहे बच्चे, 5 साल के बच्चे की मौत, 2 की हालत गंभीर

Udaipur fire News: राजस्थान में खेल-कूद कर रहे बच्चे दर्दनाक हादसे की चपेट में आ गए. इस दौरान 1 बच्चे की मौत हो गई, 2 बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उदयपुर के गांव में आग

Udaipur Fire Child Death: राजस्थान में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई जिसकी चपेट में 2 सगे भाई समेत 3 बच्चे आ गए. यह खेलते-खेलते कब ऐसी बड़ी घटना घट गई इसे देखकर गांव वाले भी हैरान है. दरअसल उदयपुर के नाई पुलिस थाना क्षेत्र में चारे में खेलते-खेलते अचानक लगी, आग में एक बच्चे की मौत हो गई और दो झुलस गए. मृतक बच्चे के सगे भाई की भी हालत बहुत गंभीर है. नाई पुलिस थाने से 21 किलोमीटर दूर पई गांव में शनिवार दोपहर को चारे में आग लगने से बच्चे झुलसे गए. 

आग की चपेट में आने से मासूम की मौत

आग लगने के बाद परिवारजन अपने स्तर पर झुलसे बच्चों को एमबी अस्पताल के बर्न वार्ड में लेकर आए और देर शाम को पुलिस को भी घटना की सूचना मिली. गांव जहां पर चारे में आग लगी वहां करीब चार से पांच मकान है और उसी जगह के पास ही खेत है. बाहर सूखा चारा पड़ा था और वहीं बच्चे खेल रहे थे, इस दौरान उसमें आग लग गई.

आग में 5 वर्षीय आशीष पुत्र कैलाश मीणा, चार वर्षीय पीयूष पुत्र कैलाश मीणा और चार साल का ही विशाल पुत्र मांगीलाल झुलस गए. आग की लपटे और धुंआ देखकर खेतों से और पास के घरों को लोग दौड़कर आए और तीनों बच्चों को झुलसा देखा. परिवार के सदस्यों ने जैसे-तैसे बच्चों को आग से बाहर निकाला और कपड़ों की मदद से बचाया.

दो सगे भाई आए चपेट में 1 की मौत

झुलसे बच्चों को उदयपुर के एमबी अस्पताल ले जाया गया. सूचना पाकर नाई पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की प्रारंभिक जांच में आ रहा है कि बच्चे खेल रहे थे, उस दौरान उनके हाथ में माचिस लग गयी. उन्होंने तिल्ली जलाई तब यह घटना हो गई. पुलिस का मानना है कि जहां आग जली वहां और आग का कोई कारण नहीं दिख रहा. घटना में आशीष और पीयूष दोनों सगे भाई थे जिसमें आशीष की मौत हो गई. वहीं पीयूष और विशाल का बर्न वार्ड में उपचार चल रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Udaipur Fire: उदयपुर में दवाइयों की फैक्ट्री में भीषण आग, तीन मंजिला इमारत जली, कंट्रोल में लगे 5 से ज्यादा घंटे
 

Topics mentioned in this article