उदयपुर में IT कंपनी की मैनेजर से चलती कार में गैंगरेप, CEO समेत 3 लोग पर गंभीर आरोप

बर्थडे पार्टी के बाद सभी लोग चले गए तो पीड़िता (IT कंपनी में मैनेजर) अकेली रह गई. इसी के बाद घर छोड़ने के बहाने महिला मैनेजर को कार में बैठाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उदयपुर में IT कंपनी की मैनेजर से चलती कार में गैंगरेप

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां पर एक आईटी कंपनी की मैनेजर के साथ चलती कार में एक बर्थडे पार्टी के बाद गैंगरेप की वारदात हुई. महिला मैनेजर ने कंपनी के सीईओ और कंपनी एग्जीक्यूटिव हेड के पति पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. इसी पूरी वारदात के दौरान कंपनी की महिला एग्जीक्यूटिव हेड भी साथ में थी. फिलहाल पुलिस ने आईटी कंपनी की महिला मैनेजर के साथ गैंगरेप के इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

घर छोड़ने के बहाने कार में बैठाया

जानकारी के मुताबिक, मैनेजर के साथ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) की घटना शनिवार (20 दिसंबर) की रात की है. उसी दिन कंपनी के सीईओ की बर्थ-डे और न्यू ईयर पार्टी शोभागपुरा स्थित एक होटल में हुई थी. युवती रात करीब 9 बजे पार्टी में पहुंची, जहां कंपनी के सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसका पति मौजूद थे. पार्टी देर रात लगभग डेढ़ बजे तक चली और सभी शराब पी. 

पीड़िता मैनेजर ने भी पार्टी में खूब शराब पी. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे घर छोड़ने की बात कही गई. आरोप है कि महिला एग्जीक्यूटिव हेड और सीईओ ने धीरे-धीरे पार्टी में मौजूद अन्य सभी लोगों को रवाना कर दिया. इसके बाद युवती अकेली रह गई. रात करीब 1:45 बजे युवती को उसकी ही कार में बैठाया गया. 

कार में था CEO और कार्यकारी प्रमुख का पति

कार में महिला एग्जीक्यूटिव हेड, उसका पति और कंपनी का सीईओ मौजूद थे. तीनों उसे घर छोड़ने के लिए निकले. पीड़िता ने अपनी शिकायत में आगे जिक्र किया कि रास्ते में उन्होंने एक दुकान से सिगरेट जैसी कोई चीज़ खरीदी और उसे दे दी जिसके सेवन के बाद वह बेहोश हो गईं. अगली सुबह पीड़िता को यौन उत्पीड़न का अहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया.

Advertisement

3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ 

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश यादव गोयल ने कहा, "शिकायत के आधार पर मंगलवार को तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. मेडिकल जांच रिपोर्ट और बयानों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी."

यह भी पढे़ं-

प्यार के लिए दी जान! मध्यप्रदेश से भागे नाबालिग प्रेमी जोड़े ने राजस्थान में तोड़ा दम, जांच शुरू 

मैनेजर ने मजदूरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बकाया वेतन के लिए कंपनी के गेट पर जुटे थे मजदूर