उदयपुर में स्कूल डायरेक्टर का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ आपत्तिजनक हाल में आया नजर

स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि आज सुबह माली समाज के ग्रुप में फॉरवर्ड वीडियो आ रहे थे. इसी दौरान ग्रुप में डॉक्टर एमएल चांगवाल के नंबर से एक साथ 4 वीडियो शेयर हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उदयपुर में स्कूल डायरेक्टर का अश्लील वीडियो वायरल

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बाद हड़कंप मच गया. शहर के यूनिवर्सिटी रोड स्थित A-ONE सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो समाज के एक वाट्सएप ग्रुप में आया. जिस पर बड़ी संख्या में समाज के लोग स्कूल के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन किया है. लोगों के भारी प्रदर्शन के बाद मौके पर स्थिति ऐसी हो गई कि पुलिस को बुलाना पड़ गया. 

समाज के वाट्सएप ग्रुप में आया वीडियो

जानकारी के मुताबिक, डायरेक्टर डॉक्टर एमएल चांगवाल के मोबाइल से ही समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया गया. इसके बाद जब लोगों ने वीडियो देखा तो तुरंत आक्रोशित हो गए और स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. विरोध प्रदर्शन करते हुए डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. 

लोगों ने बताया कि आज सुबह माली समाज के ग्रुप में फॉरवर्ड वीडियो आ रहे थे. इसी दौरान ग्रुप में डॉक्टर एमएल चांगवाल के नंबर से एक साथ 4 वीडियो शेयर हुए. सभी ने वीडियो देखे और चौंक गए. उसके बाद एक दूसरे को फोन कॉल करने लग गए. कुछ देर हुई कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक तक बात पहुंची.

डायरेक्टर के आए 4 आपत्तिजनक वीडियो

देखते ही देखते समाज और बच्चों के अभिभावक की भीड़ स्कूल के सामन जुट गई. इससे पहले ही स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी. अभिभावकों ने विरोध शुरू कर दिया. यही नहीं, समाज के लोगों ने पुख्ता भी किया कि वीडियो में डायरेक्टर चांगवाल ही है. जानकारी के अनुसार, ग्रुप में जो 4 वायरल वीडियो सामने आई, उसमें कोई 10 तो वीडियो 15 सेकंड का है.

Advertisement

वीडियो में चांगवाल और महिला आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं और इन अन्य तीसरा व्यक्ति वीडियो बना रहा है. इधर समाज के लोग स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. स्कूल के बाहर भारी हंगामे के बाद आई. बाद सभी लोग भूपालपुरा पुलिस स्टेशन पहुंचे और डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रिपोर्ट दी.

यह भी पढे़ं- 
Rajasthan: घूंघट में चेहरा, हाथ में लाठी लेकर मह‍िलाओं ने की तोड़फोड़; प्रेम व‍िवाह पर युवक से थीं खफा

Advertisement

Rajasthan: एनर्जी ड्रिंक पीकर 15 साल के लड़के ने किया 9 साल की बच्ची का रेप, बेहोश होने पर छोड़कर भागा