VIDEO: हर्षा रिछारिया ने क्यों दी आत्महत्या की धमकी, कहा- 'टूट गई तो उस दिन सब का नाम लिखकर जाऊंगी...'

हर्षा रिछारिया का नया वीडियो इंस्टाग्राम पर आया है जिसमें हर्षा ने आत्महत्या करने की धमकी दी है. साथ ही उनके साथ गलत करने वालों का नाम लिखने की भी धमकी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Harsha Richhariya Threaten: महाकुंभ में खूबसूरत साध्वी के रूप में हर्षा रिछारिया काफी वायरल हुई थी. हालांकि इसके बाद हर्षा रिछारिया के साध्वी होने को लेकर काफी विवाद हुआ. लेकिन हर्षा ने साफ किया था कि वह साध्वी नहीं है और वह महाकुंभ में केवल सेवा के लिए आई है. लेकिन इसके बाद भी कुछ साधुओं का बयान आया था. इसके बाद हर्षा रिछारिया आगे बढ़ी, लेकिन अब हर्षा ने अचानक से आत्महत्या की धमकी दी है. 

हर्षा का कहना है कि उनके करीबी और कुछ पुरुष उसे आगे बढ़ते देखना नहीं चाहते हैं. लेकिन मेरे पास सबके नाम है और किसी दिन मैंने आत्म हत्या की तो सबका नाम लिखकर जाऊंगी. किसने मेरे साथ क्या किया सब लिखकर जाऊंगी.

AI से बनाया गया हर्षा का फेक वीडियो

हर्षा रिछारिया का कहना है कि AI के जरिए उनका फेक वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है. महाकुंभ में जब मेरा वीडियो वायरल हुआ तो मेरे पुराने वीडियो को वायरल कर कहा गया कि यह साध्वी कैसे हो सकती है. लेकिन मैंने साफ किया मैं साध्वी नहीं हूं और मैं एक प्रोफेशन में थी. लेकिन अब मैं सनातन के प्रचार प्रसार में लगी हूं. लेकिन कुछ लोग मेरी लोकप्रियता से परेशान हो रहे हैं और मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. हर्षा रिछारिया ने यह भी कहा कि यह काम मेरे करीबी लोग ही कर रहे हैं.

Advertisement

हर्षा रिछारिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर आत्महत्या करने की धमकी दी है. हर्षा ने कहा कि उसे रोज मैसेज, इमेल भेजे जा रहे हैं. मुझे परेशान किया जा रहा है. मुझे तोड़ने की कोशिश की जा रही है. हर्षा ने कहा कि अगर जिस दिन मैं टूट गई तो किसी सुबह आत्महत्या की खबर मिलेगी. लेकिन इससे पहले मैं उन सब का नाम लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या-क्या किया है.

बता दें, हर्षा रिछारिया महाकुंभ में सबसे पहली बार निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान संतों के साथ रथ पर दिखी थी. इसके बाद हर्षा खूबसूरत साध्वी को रूप में वायरल हुई थी. हालांकि हर्षा पेशे से एक एंकर और यूट्यूबर है तो उनके फोलोअर्स में खूब बढ़ोतरी हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 2 साल से हो रहे रेप के बाद अब गैंगरेप, सहेली से बुक मांगने गई 12वीं की छात्रा को थाने के पास सुनसान मकान में ले गए