विज्ञापन

Kota Suicide: कोटा में युवक ने लड़की के चक्‍कर में क‍िया सुसाइड, पर‍िजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Kota Suicide: युवक के पर‍िजनों का आरोप है क‍ि युवक को एक लड़की और उसके पर‍िजन प‍िछले कई द‍िनों से लगातार परेशान कर रहे थे. कई तरह के ड‍िमांड कर रहे थे. 

Kota Suicide: कोटा में युवक ने लड़की के चक्‍कर में क‍िया सुसाइड, पर‍िजनों ने लगाए गंभीर आरोप
कोटा के रहने वाला ज‍ितेंद्र ने सुसाइड कर ल‍िया.

Kota Suicide: कोटा के भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र में एक युवक ने सुसाइड कर ल‍िया. सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. पर‍िजनों का आरोप है क‍ि लड़की के पर‍िजन परेशान कर रहे थे, ज‍िसकी वजह से युवक ने सुसाइड कर लिया. पुल‍िस ने र‍िपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी. पर‍िजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.  

घर में फांसी के फंदे पर लटकती म‍िली लाश 

भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र के खेड़ली फाटक का रहने वाले ज‍ितेंद्र की लाश घर पर ही फांसी के फंदे पर लटकते हुए म‍िली. घर वाले फंदे से नीचे उतारकर अस्‍पताल ले गए, जहां डॉक्‍टरों ने मृत घोष‍ित कर द‍िया. सूचना पर पहुंची पुल‍िस लाश को एमबीएस अस्‍पताल की मोर्चरी में पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेजा. पोस्‍टमार्टम करवाकर लाश पर‍िजनों को सौंप द‍िया. ज‍ितेंद्र के पर‍िजनों का आरोप है उसके बेटे को एक लड़की और उसके घर वाले कई द‍िनों परेशान कर रहे थे.  

"लड़की पैसे की ड‍िमांड करती थी" 

पर‍िजनों ने आरोप लगाया क‍ि लड़की और उसके घर वाले पैसे की ड‍िमांड करते थे, ज‍िसकी वजह से वह ड‍िप्रेशन में आ गया, और उसने सुसाइड कर ल‍िया. भीमगंज मंडी थाना पुल‍िस मामले की जांच कर रही है. भीमगंज मंडी थाने के हेड कांस्टेबल जनक राम का कहना है कि घटना के बाद परिजन सीधे युवक को अस्पताल लेकर आ गए थे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में परिजनों की ओर से किसी लड़की और उसके परिजन द्वारा परेशान किए जाने की बात कही जा रही है. परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: व‍िधानसभा के बाहर चला डमी सदन, घनश्‍याम मेहर बने अध्‍यक्ष और कांग्रेस के अन्‍य व‍िधायक सदन के सदस्‍य बने 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close