Pahalgam terrorist Attack Impact: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के कोने-कोने में कड़ी सुरक्षा है. सीमावर्ती इलाकों से लेकर प्रदेश के हर जिले में संदेह के आधार पर विदेशी नागरिकों की धरपकड़ की जा रही है. ऐसे में पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेजा जा रहा है. इस बीच राज्य सरकार भी अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. #PahalgamAttack #NationalSecurity #ForeignersCrackdown #PakistaniNationals #BangladeshiNationals #SecurityMeasures #TerrorAttackAftermath #IndiaNews #SecurityTightened #IllegalImmigrants