Alwar Dog Attack Video: आवारा कुत्तों के हमले की ज्यादातर घटनाओं में शिकार छोटे बच्चे होते हैं. लेकिन राजस्थान के अलवर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर दिल दहल जाएगा. अलवर में 18 साल की एक लड़की पर 8-10 आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया. जब तक वो संभल पाती और आस-पास के लोग लड़की की मदद करते तब तक कुत्तों ने लड़की को 8 जगहों पर काट लिया. इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुत्तों के हमले का यह वीडियो इतना खतरनाक है कि देखकर दिल दहल जाए. #AlwarDogAttack #DogBite #StrayDogs #RajasthanNews #AlwarNews #AnimalAttack #GirlAttackedByDogs #ViralVideo #DogMenace #PublicSafety