Rajasthan English Medium School: राजस्थान में आखिरकार महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल का हिंदी मीडियम में रूपांतरण शुरू हो गया है. इस मामले में बुधवार (23 अप्रैल) को राज्य सरकार की कैबिनेट उप-समिति की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया. जिसमें प्रदेश के लगभग 800 अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल जहां छात्र संख्या कम है, उन्हें हिंदी माध्यम में परिवर्तित करने की योजना पर सहमति बनी है. #premchandbairwa #rajasthangovernment #madandilawar #privateschool #governmentschool