केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने NDTV से खास बातचीत में GST सुधारों पर बात की। उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालों में GST ने व्यापक रूप लिया है और अप्रैल में रिकॉर्ड कलेक्शन हुआ है। शेखावत ने यह भी बताया कि इन सुधारों से होटल व्यवसायियों को बड़ा फायदा होगा। #GSTReforms #GajendraSinghShekhawat #TourismMinister #NDTVInterview #GSTCollection #EconomyBoost #HotelIndustry