ACB Action On JDA Engineer: सरकारी इंजीनियर Avinash Sharma के पास निकला 'खजाना',जांच में बड़ा खुलासा

  • 4:56
  • प्रकाशित: मार्च 12, 2025

ACB Action In Rajasthan: राजस्थान में जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के इंजीनियर के ठिकानों पर एसीबी की तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में संपत्ति मिली है. अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा(Avinash Sharma) के ठिकानों पर तलाशी में कुल 13 लाख रुपये कैश, करीब 150 ग्राम सोना और आधा किलो चांदी के आभूषण मिले हैं. जेडीए के इंजीनियर के परिसर पर सर्च में दो बैंक लॉकर(Bank Locker) का भी पता चला है. बड़ी बात है कि सर्च के दौरान उसके ठिकानों से अब तक 100 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. फिलहाल एसीबी की तलाशी अभी जारी है. #acbaction #acb #engineer #jaipurnews #crimenews #corruptionallegations #corruptsystem #breakingnews #jda

संबंधित वीडियो