Mobile Found in Dausa Jail: प्रदेश की हाई सिक्योरिटी जेलों में मोबाइल फोन मिलना अब आम बात होती जा रही है. ताजा मामला दौसा (Dausa) की हाई सिक्योरिटी जेल नंबर दो श्यालावास से सामने आया है, जहां एक बार फिर तलाशी के दौरान कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है. इस घटना ने जेल प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब पुलिस ने इस पर बड़ा एक्शन लिया है. #DausaJailSecurity #MobilePhoneRecovery #JailSecurityConcerns #RajasthanNews #SecurityBreach #InvestigationUnderway #LawAndOrder #JailAdministration #SecurityProtocols #CrimeNews