Rajasthan Suicide: जोधपुर AIIMS की नर्सिंग ऑफिसर डिंपल ने सुसाइड कर लिया. वह शादीशुदा थी और पति से अलग रह रही थी. वह अपने ब्वॉयफ्रेंड यश शाखला से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. इस दौरान उसने आत्महत्या कर लिया. नर्सिंग ऑफिसर महादेव नगर बासनी में किराए के मकान में रहती थी. वह मूल रूप में गुजरात की रहने वाली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. #RajasthanSuicide #latestnews #NursingOfficerSuicide #rajasthan