Amitosh Parik DeathThreat: Jaipur में VHP के प्रवक्ता अमितोष को मिली 'सर तन से जुदा' की धमकी |Jaipur

  • 6:14
  • प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2025

Amitosh Parik DeathThreat: विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें दुबई से एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें उनकी गर्दन काटने की बात कही गई है। अमितोष पारीक ने इस मामले में गांधीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने टेररिस्ट एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देखें क्या है पूरा मामला और कैसे पुलिस कर रही है कार्रवाई। 

संबंधित वीडियो