Anta By-Election: राजस्थान के अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है. मंगलवार को अंता सीट पर 77 फीसदी से अधिक वोटिंग की गई है. वहीं अंता सीट पर मतदान खत्म होते ही जीत और हार का अनुमान लगाया जाने लगा है. जहां वोटिंग खत्म होते ही बिहार विधानसभा सीट पर एग्जिट पोल सामने आए हैं. वहीं अंता सीट पर भी जीत हार का अनुमान लगाना शुरू हो गया है. #AntaByElection #nareshmeena #morpalsuman #pramodjainbhaya #AntaVoting #AntaVidhanSabha #RajasthanElection #ByElection2025 #BaraDistrict #VotingDay #IndianDemocracy #ElectionNews #antabyelection