Balotra Accident: बालोतरा के सिणधरी उपखण्ड में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 4 दोस्तो की जिंदा जलने से मौत हो गई. जबकि एक बुरी तरह घायल है. देर रात मेगा हाईवे पर सड़ा गांव के पास तेज रफ्तार स्कोर्पियो सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई. ट्रेलर के डीजल टैंक में आग लगने से दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. हादसे के बाद चारों युवकों के शव बुरी तरह जल गए, जिनकी शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है. गुड़ामालानी उपखण्ड के डाबढ गांव निवासी पांचों दोस्त सिणधरी किसी काम से आए थे और रात वापस घर लौटते हुए यह हादसा हो गया. #Balotraah #roadaccident #latestnews #viralvideo #JaisalmerBusFire #BusAccident #RajasthanTragedy #NDTVRajasthan #EmergencyResponse #RoadSafety #GreenCorridor #JodhpurHospital #BurnUnit #CMGrief #IndianArmyRescue #TragicIncident #cmbhajanlalsharma #jaisalmerbusfire