BAP नगरपालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि ने की मारपीट |

Rajasthan News: राजस्थान के फलोदी जिले के बाप नगरपालिका में चेयरमैन प्रतिनिधि जगदीश पालीवाल की दादागिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जगदीश एक ग्रामीण के साथ बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. यह घटना नगरपालिका के अधीन चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुई, जिसने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. #bapparty #rajasthanpolitics #breakingnews #rajasthannews #BAP #rajkumarroat #bharatadivasiparty

संबंधित वीडियो

8am_raj
10:39
जनवरी 08, 2026 09:38 am IST