Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले का रामगढ़ क्रेटर इन दिनों वन्यजीव प्रेमियों और पर्यावरणविदों के लिए चर्चा का केंद्र बना हुआ है. मध्यप्रदेश के कून्नो नेशनल पार्क से निकला अफ्रीकन चीता KP-2, पिछले 9 दिनों से लगातार राजस्थान की सीमा में मूवमेंट कर रहा है. 27 नवंबर को रामगढ़ क्रेटर में प्रवेश करने के बाद यह चीता 7 दिन तक यहीं रहा. फिर 3 दिसंबर को मध्यप्रदेश की ओर बढ़ा और 4 दिसंबर को लगभग 10 किलोमीटर अंदर तक गया. लेकिन 5 दिसंबर की शाम होते-होते यह फिर से रामगढ़ क्रेटर में लौट आया. इससे साफ संकेत मिलते हैं कि रामगढ़ का जंगल KP-2 को रास आ रहा है.