Bull Knocks Down Man: कोटा शहर में आवारा मवेशियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. एक इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने शहरवासियों के बीच दहशत पैदा कर दी है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सांड बिना किसी उकसावे के युवक पर टूट पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. #Kota #BullAttack #ViralVideo #RajasthanNews #StrayCattle #KotaCity #AnimalAttack #CCTVFootage #PublicSafety #TrendingVideo #KotaMunicipalCorporation #DangerousAttack