Bundi Crime News: बूंदी में डायन बताकर महिला से मारपीट, सिर मुंडवाया | Latest | Rajasthan

  • 2:12
  • प्रकाशित: नवम्बर 29, 2024

Bundi Crime News: राजस्थान के बूंदी(Bundi) जिले में एक महिला को डायन(Witch) बताकर गर्म सलाखों से दागने का मामला सामने आया है. डायन बताकर महिला का सिर तक मुंडवा दिया और गर्म भालों से जगह-जगह झूलसाया गया. फिर मुंह काला कर पेड़ से बांध दिया. आरोपियों ने पूरे गांव में महिला को घुमाया. महिला की हालत सही नहीं होने पर पूरा मामला उजागर हो गया और मामला पुलिस तक पहुंचा.

संबंधित वीडियो