अमेरिका (America) और चीन (China) के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा कैंसर मरीज (Cancer Patient) भारत में है. हर 10 कैंसर मरीज़ में से क़रीब 5 की मौत हो जाती है. ट्रीटमेंट (Treatment) के बाद भी कोई गारंटी (Guarantee) नहीं रहती है कि ये मरीज में वापस न फैले. ऐसे में कैंसर के सबसे बड़े हॉस्पिटल, टाटा अस्पताल (TATA Hospital) के डॉक्टरों ने कैंसर बीमारी पर गहरा अध्ययन किया और एक ऐसी टैबलेट (Tablet) विकसित की है जो कैंसर का इलाज करने और दूसरी बार कैंसर होने से रोकने में मदद कर सकती है.