Rahul Gandhi के 'बिगड़े' बयान पर सियासत में मचा घमासान

  • 27:00
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2024

Jaipur : जयपुर के सोडाला स्थित जनता नगर राकड़ी में गौवंश की मौत पर बवाल हो गया. जहां टैंक में मृत गौवंश मिलने का मामला सामने आया. नगर निगम टैंक को तुड़वा रहा है. टैंक को तोड़कर मृत गौवंश निकाला जाएगा. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है. ऐसे में पुलिस और RAC की बटालियन मौके पर तैनात है. सोडाला में जनता नगर राकड़ी का मामला बताया जा रहा है. जहां हिंदूवादी संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे है. वहीं विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि 7 दिन में बिल्डिंग तुड़वा देंगे.

संबंधित वीडियो