Rajasthan: राजस्थान कैडर के IPS पंकज चाौधरी का 3 साल के लिए डिमोशन कर दिया गया है. पारिवारिक मामले की जांच के बाद वरिष्ठ IPS अधिकारी पंकज कुमार चौधरी पर यह कार्रवाई की गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान में पहली बार इस तरह से किसी IPS का डिमोशन हुआ है. कार्मिक विभाग की जांच के बाद पंकज चौधरी को 3 साल के लिए डिमोशन किया गया है. #IPSPankajChaudhary #RajasthanNews #IPS #IPSDemotion #RajasthanCader #IPSPankajChaudharyDemotion #latestnews