Religion Conversion Racket: राजस्थान में धर्मपरिवर्तन से जुड़ा एक मामला सामने आया है. डीग जिले के कुम्हेर इलाके में हिंदुओं को पैसों का लालच देकर एक मकान के अंदर धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला सामने आया है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर मकान के बाहर हंगामा किया और दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मकान के अंदर से ईसाई धर्म से जुड़ा सामान भी मिला है जो कि पुलिस को सौंप दिया. हालांकि दिन भर हुई बारिश के चलते यहां ज्यादा लोग नहीं पहुंचे थे. #ReligionConversion #Rajasthan #Deeg #Kumher #Bargaining #Hinduism #Christianity #BajrangDal #Protest #ConversionRacket #TopNews #BreakingNews #RajasthanNews #PoliceAction #ReligiousConversion #ForcedConversion #MoneyLaundering #Controversy #ReligiousHarmony #IndiaNews