शराबी बेटे का ‘खूनी’ खेल, माता-पिता को कुल्हाड़ी से काटा। Breaking । Crime

  • 5:16
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2025

Rajasthan Double Murder: अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के हादरहेड़ा गांव में शनिवार रात को 25 वर्षीय युवक ओमप्रकाश जाटव ने शराब के नशे में अपने बुजुर्ग पिता हरियाराम जाटव (65) तथा मां शांति जाटव (62) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद शवों पर रजाई डालकर फरार हो गया। वह अपनी मां के पैर से चांदी का कड़ा भी उतार कर ले गया। रविवार सुबह पड़ोस में रहने वाली एक युवती किसी काम से मृतक दम्पती के घर गई, तो दरवाजा बंद मिला। #RajasthanDoubleMurder #AlwarCrime #ParentalMurder #SonKillsParents #HadarheraMurder #CrimeNews #RajasthanPolice #BreakingNews #FamilyTragedy #HindiNews

संबंधित वीडियो