Farmer Protest: दिख रहा Farmers के 'Gaon Bandh' आंदोलन का असर, ये है मांगे

  • 19:51
  • प्रकाशित: जनवरी 29, 2025

Gaon Bandh Andolan: राजस्थान (Rajasthan) के 1120 गांवो में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के आवाह्न पर टोंक जिले में गांव बंद आन्दोलन (Gaon Bandh movement) के तहत् गांवो से कुछ जगह पर दूध की सप्लाई डेयरियों तक नही किये जाने की तस्वीरे सामने आई है वह कुछ गांवो में किसानों ने अपना दूध डेयरियों पर नही भेजा है टोंक के गोहरपुरा, डोडवाड़ी,लोहरवाड़ा,नला गांव आज आंशिक बंद रहे जिसमें गांव से कोई भी उत्पाद शहर में नई भेजा जाएगा जिसमें दूध फल सब्जी अनाज आदि फ़सलें गाँव में ही रहेंगे शहर में नहीं भेजेंगे आखिर क्या सोचता है किसान गांव बंद को लेकर टोंक का किसान टोंक के गोहरपुरा गांव में गांव बंद के दौरान MSP कानून सहित कई मुद्दों पर बात की किसानों से मेरे सहयोगी रविश टेलर ने देखिये यह रिपोर्ट ।  

संबंधित वीडियो