IND vs PAK LIVE Updates; ICC Champions Trophy 2025: आज भारत के 140 करोड़ और पाकिस्तान के 25 करोड़ के अलावा दुनिया का कोई क्रिकेट प्रेमी ऐसा नहीं होगा. जिसकी जुबां पर आज दुबई में हो रहे भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले की जिक्र न हो... इन दोनों मुल्कों में चाहे आपकी उम्र...रंग... धर्म कुछ भी हो पर क्रिकेट का जिक्र होकर ही रहता है... थोड़ी ही देर बाद दुनिया के सबसे इंटेंस मुकाबले को लेकर बेताबी और बेचैनी बढ़ गई है... इस खास शो में हम आपको सिर्फ क्रिकेट ही नहीं इससे जुड़े जिंदगी के हर पहलू से जुड़े नामचीन हस्तियों इस मुकाबले के मायने पूछेंगे. #IndiaVsPakistan #INDVsPak #RohitSharma #BabaAzam #ViratKohli #MohammedRizwan #Scorecard #ChampionsTrophy #CT2025 #Cricket #Sports