Jaipur Audi Accident News: पूर्व मंत्री के बेटे ने कार को मारी टक्कर | Rajasthan Top News

  • 6:11
  • प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2025

Rajasthan News: जयपुर के एनआरआई सर्किल पर मंगलवार दोपहर तेज स्पीड में एक सफेद ऑडी कार ने स्विफ्ट कार को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद स्विफ्ट कार आगे दीवार से जा टकराई. इस दुर्घटना में पुलकित पारीक और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल गए. जानकारी के मुताबिक, ऑडी चला रहे लड़के ने खुद को कांग्रेस विधायक का बेटा बताते हुए पीड़ित से मारपीट की है. साथ ही उसने घायल युवक को धमकी भी दी. #JaipurCarAccident #PratapNagarCrash #AudiCollision #RajasthanNews #MinisterSonAccident #RoadSafety

संबंधित वीडियो