Rajasthan News: राजस्थान में मंत्री आवास पर हुई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जाट समाज ने इस घटना को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए मंत्री पुत्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समाज के प्रतिनिधियों ने एकत्रित होकर मंत्री पुत्र पर FIR दर्ज करने और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। #RajasthanNews #JatSamaj #MinisterSonCase #Jaipur #BreakingNews #Justice #FIR #RajasthanPolitics #Protest #SocialUpdate #LawAndOrder #BhajanlalGovernment