Crime News: करौली के हिंडौन सिटी से रिश्तों को शर्मसार करता एक मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में शराब के नशे में धुत कलयुगी बेटे ने मारपीट कर बुजुर्ग मां की हत्या कर दी. और शव को पड़ोस के खेत में गाड़ दिया. मृतका लखन बाई जाटव अपने खेत से दो किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में रखवाली के लिए सोई हुई थीं. इसी दौरान नशे में धुत दयाल वहां पहुंचा. उसने मां से 3 हजार रुपए मांगे. मां के मना करने पर उसने उन पर हमला कर दिया और गला दबाकर हत्या कर दी. #Karauli #Murder #RajasthanCrime #HindonCity #CrimeNews #DomesticViolence #PoliceInvestigation #CrimeAgainstElderly #ShockingCrime #RajasthanPolice #FamilyCrime #IndiaCrime #LatestNews #ViralNews #CrimeAlert