Kirori lal Meena's Visit in Alwar: अलवर के प्रभारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं अलवर का प्रभारी मंत्री हूं और यहां के प्रत्येक गांव व क्षेत्र में जाऊंगा. लगातार मुद्दे उठा रहे किरोड़ी लाल मीणा ने विपक्ष के बयानों पर भी कहा कि परेशान व्यक्ति की मदद करना मेरे स्वभाव में है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "पिछली सरकार के कुछ लोग और हमारी सरकार के कुछ छुटभैया लोग आज भी जमीनों पर कब्जा करने का काम कर रहे हैं. #kirorilalmeena #sibharti2021 #paperleak #breakingnews #viralvideo #phonetappingcase