Kota Love Jihad Case: कोचिंग सिटी कोटा में महिला सुमित्रा की हत्या के खिलाफ आज हिंदू संगठनों के लोग सड़कों पर उतर गए हैं. हाट बाजार में महिला को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस सभा के बाद विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. कोटा में दो दिन पहले स्टेशन इलाके के तेलघर में दलित विधवा महिला सुमित्रा की हत्या कर दी गई थी. हत्या का कारण यह था कि महिला ने एक लड़के अमीर मोहम्मद उर्फ शिबू को अपनी भतीजी से बात करने से रोक दिया था. #kota #crimenews #rajasthannews #hindusangathan #lovejihad #rajasthanpolice #kotapolice #kotacrime #breakingnews