Lawrence Bishnoi vs Rohit Godara: Murder- धमकी, Gangwar की शुरुआत या कुछ और?

  • 8:02
  • प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2025

Lawrence Bishnoi vs Rohit Godara: लॉरेंस बिश्नोई और उसके विरोधी रोहित गोदारा गैंग के बीच की दुश्मनी एक बार फिर सतह पर आ गई है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर हरि बॉक्सर पर हुए कथित हमले के दावे के बाद, अब एक नया ऑडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में हरि बॉक्सर और आरजू बिश्नोई रोहित गोदारा से बदला लेने का दावा कर रहे हैं, जिससे गैंगवार की आग और भड़कने की आशंका है. ऑडियो में आरजू बिश्नोई यह दावा करते हुए सुनाई दे रहा है कि वे इस हमले का "गोली से रिप्लाई" करेंगे. #LawrenceBishnoi #RohitGodara #GangWar #Hariboxer #ArzooBishnoi #CaliforniaAttack #ViralAudio #GangsterThreat #CrossBorderCrime #OrganizedCrime #CrimeNews #TopNews

संबंधित वीडियो