राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ जिले के कोटपुतली निवासी अमित शाहरा, जो सड़क किनारे सब्जी बेचते थे, अब 11 करोड़ रुपये के मालिक बन गए हैं! उन्होंने पंजाब राज्य लॉटरी का दिवाली बंपर 2025 का पहला इनाम जीता है। बठिंडा से 500 रुपये में खरीदा गया उनका टिकट नंबर 438586 ने उनकी पूरी किस्मत बदल दी। अमित ने बताया कि उन्हें अपनी तकदीर और बालाजी बाबा पर पूरा विश्वास था। देखिए कैसे एक साधारण सब्जी विक्रेता की जिंदगी रातों-रात बदल गई