नरेश की रिहाई के लिए आंदोलन! मीणा समाज में आक्रोश

  • 5:21
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2025

Naresh Meena Arrested: बीते दिनों एसडीएम के साथ थप्पड़कांड मामले में जेल से छूटकर बाहर आए नरेश मीणा एक बार फिर से गिरफ्तार हो गए हैं. रविवार को झालावाड़ पुलिस ने नरेश मीणा को सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. नरेश मीणा पर आरोप है कि उन्होंने झालावाड़ स्कूल हादसे के दिन अस्पताल में भारी हंगामा किया, इमरजेंसी और आईसीयू सेवा बाधित की थी. अब लोग उनकी रिहाई की मांग कर रहें हैं. #NareshMeenaArrest #JhalawarSchoolAccident #RajasthanNews #ProtestAtHospital

संबंधित वीडियो