Mahakumbh 2025: नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार रात अचानक भीड़ के बेकाबू होने से भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने इन मौतों की पुष्टि की है. महाकुंभ के अवसर पर दो ट्रेनों के लेट होने की वजह से स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. रात लगभग 8 बजे प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर यात्रियों ने प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में सवार होने की कोशिश की जिस दौरान ये हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि कई लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. कुंभ के दौरान इससे पहले 10 फरवरी 2013 को प्रयागराज स्टेशन पर भगदड़ मची थी जिसमें 36 लोग मारे गए थे. #Mahakumbh2025 #NewDelhiStation #Stampede #Tragedy #TrainDelay #CrowdSurge #Prayagraj #LNJP #KumbhMela #Accident #RailwayAccident #CrowdControl #SafetyConcerns #India #News #BreakingNews #UrgentNews #MahakumbhStampede #NewDelhiStationStampede #2025Stampede #KumbhMelaTragedy #TrainAccident #PassengerRush #IndianRailways #SafetyAtStations #CrowdManagement #Disaster #NationalNews #Headlines #IndiaNews #LatestNews #Mahakumbh #Kumbh #India #Delhi