Bharatpur RBM अस्पताल में Nursing Staff की शराब पार्टी! Video Viral

  • 4:12
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2025

RBM Hospital Bharatpur: भरतपुर स्थित आरबीएम अस्पताल संभाग का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है. साथ ही प्रदेश के नामी अस्पतालों में गिनती होती है. लेकिन इन दिनों एक वायरल वीडियो की वजह से आरबीएम अस्पताल चर्चाओं में है. दरअसल, वायरल वीडियो में अस्पताल के अंदर एक वार्ड में काफी संख्या में नर्सिंग स्टॉफ शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं. वहीं आश्चर्य की बात यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने इस पर किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया और न ही किसी तरह की कार्रवाई करने की गई. #RBMHospitalBharatpur #LiquorPartyScandal #HospitalStaffScandal #BharatpurNews #NursingStaffScandal #BharatpurHospitalControversy #AlcoholInHospital #RBMHospitalControversy #HospitalScandalIndia #RajasthanHospitalNews

संबंधित वीडियो