Pakistan Spy Case: 7 बार पाकिस्तान जाने वाला Shakur Khan निकला ISI Agent! Rajasthan News | Jaisalmer

Jaisalmer News: शकूर ने 7 बार पाकिस्तान का दौरा किया है और अपनी आखिरी यात्रा के दौरान उसने अपने विभाग को इसकी जानकारी नहीं दी थी. शकूर के दो बैंक खाते हैं, जिनमें से एक उसने हाल ही में बंद कर दिया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शकूर ISI के लोगों से बातचीत करता था, साथ ही पाकिस्तान में कई नंबरों से लगातार इसकी व्हाट्सएप कॉल के ज़रिए बात हो रही थी. शकूर खान को आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है. #pakistanspy #rajasthanhindinews #shakurkhan #ashokgehlot #rajasthannews #isiagent #shakurkhannew #pakistanarmy #pakisatn #ASI

संबंधित वीडियो