जवानों को हनी ट्रैप में फंसा रही PAK हसीनाएं, ऐसे हुई खुलासा। Top News

  • 3:27
  • प्रकाशित: दिसम्बर 06, 2025

ISI Agent Arrest In Rajathan: राजस्थान के श्रीगंगानगर से पकड़े गए जासूस प्रकाश सिंह उर्फ बादल ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारतीय सेना के जवानों को हनी ट्रैप में फंसाने के लिए एक बड़ी साजिश रची थी.जासूस प्रकाश सिंह सोशल मीडिया के जरिए भारतीय लोगों के मोबाइल नंबर ISI को भेजता था. इन नंबरों के आधार पर ISI ने भारतीय नंबरों से फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट बनाए. इन अकाउंट्स से पाकिस्तानी महिलाएं भारतीय जवानों से संपर्क करती थीं. बातचीत के दौरान जवानों से बॉर्डर और सामरिक महत्व की गोपनीय जानकारियां हासिल की जाती थीं. #SriGanganagar #ISISpy #HoneyTrap #IndianArmy #RajasthanNews #PrakashSingh #Espionage #PakistanConspiracy #NationalSecurity #CyberCrime #RajasthanPolice

संबंधित वीडियो