Godara-Lawrence के गुर्गों पर पुलिस का एक्शन, Gangster Rahul के घर दबिश! | Crime News | Latest News

  • 7:33
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2025

झुंझुनूं पुलिस की बड़ी कार्रवाई! गैंगस्टर बिश्नोई गोदारा और वीरेंद्र चारण गैंग से जुड़े हिस्ट्रीशीटर राहुल स्वामी की बहन और जीजा के घर दबिश दी गई। चार थानों की पुलिस ने 3 घंटे चले सर्च अभियान में करीब 4.92 लाख रुपए नकदी और 5 मोबाइल जब्त किए। सिंघाना का हिस्ट्रीशीटर राहुल स्वामी पेरोल पर फरार होकर फर्जी पासपोर्ट से विदेश भाग गया था, जहां से वह सीकर और फतेहपुर में रंगदारी मांग रहा था। पुलिस अब जब्त नकदी और मोबाइल के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है। 

संबंधित वीडियो