Rajasthan News: सोमवार की शाम भक्ति परंपरा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला. रंगजी मंदिर में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित लटोत्सव श्रद्धा से सराबोर माहौल में मना. रंगजी मंदिर में भगवान वैकुंठनाथ और लड्डू गोपाल की भव्य सवारी निकाली गई, इसके बाद माखन लूट लीला का सजीव मंचन हुआ. #rajasthannews #rajasthan #pushkar #ndtvrajasthan #hindinews #latestnews