Rajasthan News: अजमेर में 58 वर्षीय एक रेलवे कर्मचारी रियाजुल हक ने अपने घर के पास निर्माणाधीन मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, 58 वर्षीय रेलवे कर्मचारी का कुछ ही दिनों पहले अजमेर रेलवे के प्रिंटिंग प्रेस से आबूरोड ट्रांसफर कर दिया गया था. आत्महत्या से पहले रियाजुल ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपनी वेदना और मानसिक पीड़ा को उजागर किया है. #RailwayEmployeeSuicide #AjmerNews #SuicideNote #MentalHealth #TransferStress #TragicDeath #RajasthanNews #RiyazulHaq #RailwayTragedy #SuicideAwareness