वित्त मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) ने 2047 तक रजस्थान (Rajasthan) के 10 संपल्प गिनाया. इस साल 25 लाख ग्रामीण घरों में नल से पानी पहुंचाया जाएगा. 15 हजार करोड़ रुपए सरकार खर्च करेगी. 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की 6 परियोजनाएं शुरू होंगी, जो 5 हजार 8 46 अतिरिक्त गांव को पीने का पानी दिया जाएगा. शहरी क्षेत्रों में भी पीने के पानी के लिए अमृत 2.0 योजना प्रदेश के 183 शहरों में 5 हजार 180 करोड़ रुपए खर्च होंगे. 32 वाटर बॉडी का जीर्णोद्धार होगा.