Rajasthan Police ने 10 KM पीछा कर पकड़े Haryana के 7 Cow Smuggler | Top News | Crime News | Deeg

  • 11:17
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2025

Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले में गौ तस्करी (Cow Smuggling) के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीएसटी (DST) पुलिस टीम ने मंगलवार रात एक हाई-स्पीड चेज के बाद 7 अंतरराज्यीय गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 'ऑपरेशन नंदी प्रहार' के तहत की गई, जिसमें तस्करों के चंगुल से 7 गोवंश को आजाद कराया गया है और तस्करी में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी को जब्त किया गया है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि NDTV राजस्थान से बातचीत में तस्करों ने कैमरे के सामने अपना जुर्म कबूल किया और आगे से यह काम न करने का 'वादा' किया है. #rajasthanpolice #rajasthan #deeg #cowsmuggler #haryana

संबंधित वीडियो