Rajsamand: Government Schools में 'Paper Scam'! 3000 में बिक रहे परीक्षा के पेपर? | Top News

  • 3:49
  • प्रकाशित: नवम्बर 20, 2025

राजसमंद (Rajsamand) में छात्रों के भविष्य के साथ बड़े खिलवाड़ की खबर सामने आई है। यहाँ सूरजपुर सरकारी विद्यालय (Surajpur Govt School) से अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र (Half Yearly Exam Papers) फोटोकॉपी के जरिए अन्य स्कूलों को बेचे जा रहे हैं। एनडीटीवी राजस्थान की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एक रिटायर्ड प्रिंसिपल करीब 125 स्कूलों को 2000 से 3000 रुपये में पेपर की जेरॉक्स बेच रहा है। वहीं, मौजूदा शिक्षकों का कहना है कि वे BLO (Booth Level Officer) ड्यूटी में व्यस्त हैं, इसलिए पेपर नहीं बना पाए।

संबंधित वीडियो