RAS Officer Murder: RAS Officer को गोलियों से भूना, अब हुआ बड़ा खुलासा | Rajasthan Top News

  • 17:19
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2025

RAS Officer Murder: जयपुर में आरएएस अधिकारी शंकरलाल को द‍िन दहाड़े गोल‍ियों से भून द‍िया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आरएएस अध‍िकारी की हत्‍या करने के बाद आरोपी अजय फुलेरा थाने में जाकर आत्‍म सर्मपण कर द‍िया. पुल‍िस आरोपी को ह‍िरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरएएस अध‍िकारी के पर‍िजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. आरोपी अजय कटार‍िया RAC का जवान है. #rasofficer #rasOfficermurder #jaipur #latestnews #rajasthan

संबंधित वीडियो