Jodhpur Private school: Blue Heaven Public School की मान्यता रद्द, जानें क्यों?। Top News । Breaking

  • 5:03
  • प्रकाशित: जनवरी 12, 2026

जोधपुर में ब्लू हेवन पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द करने के बारे में प्रिंसिपल ने जानकारी से इनकार किया है. प्रिंसिपल हिबा खान ने एनडीटीवी राजस्थान से खास बातचीत में बताया कि उन्हें स्कूल की मानता रद्द होने की जानकारी मीडिया के जरिए मिली. मान्यता रद्द होने के बाद करीब डेढ़ सौ विद्यार्थियों के भविष्य पर भी तलवार लटकी हुई है. मामला धार्मिक आधार पर सरकारी जमीन पर कब्जा करके स्कूल, मदरसा और छात्रावास संचालित करने का है. शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल की मान्यता रद्द कर दी थी. यह फैसला राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989 नियम 1993 और संशोधित नियम 2011 के नियम 8(ख) के तहत लिया गया. #JodhpurNews #BlueHeavenPublicSchool #RajasthanEducation #SchoolRecognitionCancelled #HibaKhan #BreakingNewsRajasthan #JodhpurSchoolControversy #EducationDepartment #RajasthanNews #schoolnews

संबंधित वीडियो