Religious Conversion: राजस्थान के अजमेर (Ajmer) शहर में एक बार फिर स्कूली छात्राओं को दोस्ती का झांसा देकर ब्लैकमेल करने के आरोप लगे हैं जिसने एक बार फिर 1992 के अजमेर सेक्स स्कैंडल (Ajmwer Sex Scandal) की याद ताजा कर दी है. पूरा मामला तब सामने आया जब अजमेर की एक स्कूली छात्रा के पिता ने विजयनगर (Vijaynagar) थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लड़के उनकी नाबालिग बेटी और उसकी सहेलियों को मोबाइल फोन देकर बहला फुसला रहे थे. ये लड़के उन्हें अक्सर होटल, रेस्टोरेंट और कैफे में मिलने के लिए बुलाया करते थे और वहां उनकी तस्वीरें और वीडियो (Video) बनाते थे. #ajmercrimenews #rajasthannews #detainbodycam #breakingnews #viralvideo #dharmparivartan